इनकम टैक्स ई फाइलिंग के बारे में जानिए ये जरुरी बात

Income Tax के बारे में हम बात कर चुके है कि यह किस दर से लगता है और कितनी इसकी सीमा है और अगर अपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप यंहा क्लिक कर पढ़ सकते है साथ ही आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि income tax e filing क्या है कैसे आप इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अपना आयकर भर सकते है तो चलिए इस बारे में थोड़ी और जानकारी प्राप्त करते है –

Income tax e filing in hindi

Income tax return भरने का सीधा सा मतलब है कि आपको सरकार को यह बताना होता है कि अपने कितनी कमाई की है और किस तरीके से अपने किन नियमो के हिसाब से tax pay किया है | यह आप ऑनलाइन खुद भी कर सकते है या फिर अगर चाहें तो किसी एक्सपर्ट की भी राय ले सकते है | इसके लिए nature के हिसाब से अलग अलग फॉर्म होते है जिनकी मदद से आप आसानी से यह कर सकते है | यह फॉर्म ITR 1 , 2 आदि नंबर के अनुसार होते है और इस बारे में आप विभाग की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते है कि आप किस श्रेणी में आती है और आपको कौनसा फॉर्म भरना चाहिए |
इसके अलावा Income Tax e filing एक सुविधा है जिसके जरिये आप बिना किसी पेपर वर्क और कागजों में उलझे अपने tax से जुड़े कुछ पेचीदा काम बड़ी आसानी से कर सकते है और यह ऑनलाइन होता है तो थोडा तेजी से भी होता है इसलिए हम कह सकते है कि Income Tax e filing के जरिये आप income tax return भर सकते है | न केवल आप return भर सकते है बल्कि अपने रिफंड का स्टेटस भी देख सकते है | इसके अलावा आप tax calculator के जरिये दिए जाने वाले tax की गणना भी कर सकते है |  अगर तकनीक की भाषा में कहें तो इनकम टैक्स रिटर्न को ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भरना ही e filling की श्रेणी में आता है |
आप चाहें और अगर आपको जानकारी हो तो यह खुद भी कर सकते है नहीं तो किसी एक्सपर्ट की मदद के जरिये भी यह कर सकते है और आजकल इन्टरनेट पर बहुत से प्राइवेट पोर्टल्स भी है जो इस प्रक्रिया को आसान बनाते हुए आपके बिहाफ पर यह करने की सुविधा भी देते है | इसके लिए बहुत अधिक चार्ज नहीं लिया जाता है अमूमन सर्विस के हिसाब से यह 200-300 तक होता है |  आप ऑनलाइन पोर्टल पर कैसे अपनी ITR file कर सकते है इस बारे में एक detail पोस्ट हम आगे आने वाली पोस्ट में साझा करेंगे | इसलिए आप हमसे जुड़े रहने के लिए हमे फेसबुक पर लाइक कर फॉलो कर सकते है |
तो ये है income tax e filing in hindi और अधिक जानकारी या अपने किसी सवाल के लिए आप हमे ईमेल कर सकते है और हमारी वेबसाइट से Hindi Update पाने के लिए आप हमे फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते है |

Comments