पेंशनर का (Life Certificate ), जीवन प्रमाणप पत्र (Jeevan Praman ) बनाये मोबाइल से

दोस्तों अगर आप पेंशनर का (Life Certificate ), जीवन प्रमाणप पत्र  (Jeevan Praman ) बनाना चाहते है तो मेरे द्वारा दिए गए इस स्टेप को follow करे -
- सबसे पहले अपने मोबाइल में UMANG APP PLAY STORE से इंस्टॉल करें
  उमंग ऍप्स का लिंक  ....  
- फिर UMANG APP को रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन आएगा, जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालकर         OTP के माध्यम से पिन जेनेरेट कर लॉगिन कर लगे।
- तब आप के सामने इस तरह का स्क्रीन आ जायेगा......



















- Note :- आप अपने  मोबाइल में Morpho SCL RDService भी इंस्टॉल कर ले और Morpho को मोबाइल से       कनेक्ट भी कर ले फिर .
- अब आप Umang  App  के हमे स्क्रीन में ऊपर सर्च वाले घर में JEEVAN  PRAMAN लिखकर सर्च करेंगे        तो आप के सामने इस तरह का स्क्रीन आएगा....




- इसमें first लिंक Generate  Life Certificate पर क्लिक करेंगे तब फिर,















- आप के सामने इस तरह का स्क्रीन आएगा इसमें पेंशनर का आधार नंबर और उनका मोबाइल नंबर डाले।
- अब Morpho को सेलेक्ट कर Generate Otp पर क्लिक करेंगे और मोबाइल में आये otp से वेरीफाई करेंगे।

-  आप के सामने जो स्क्रीन आएगा उसमे इस तरह से होगा मई स्टेप 1 से 9 तक का स्टेप फॉलो करना हर है
- SCREEN 6 में आप से PPO नंबर, Type of  Pension, Sanctioning  Authority , Distributing  Agency, Bank  Name , Bank Account Number , अदि भरने के बाद declation  को टिक कर , scan finger पर क्लिक कर कस्टमर का फिंगर
अंत में आप के सामने जीवन प्रमाण ID आजाएगा उसे नोट कर UMANG  APP  से ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है


Comments